Suzuki Avenis 125: स्कूटर में स्टाइल और परफॉर्मेंस का अनोखा संगम!

Avenis Standard Edition हेडलैंप के साथ-साथ टेल लैंप पर भी एलईडी लाइट दी हुई है 

इस स्कूटर में LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है जो कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है 

Suzuki Avenis 125 में FI तकनीक के साथ 125cc पावर का इंजन लगाया गया है 

यह इंजन 6,750 आरएमपी पर अधिकतम 8.7 PS की पॉवर और 5,500 आरपीएम पर 10Nm का टॉर्क जनरेट करता है 

इसमें 21.8 लीटर्स का स्पेस दिया गया है, फ्लोरबोर्ड पर भी काफी स्पेस मिलता है. 

यह स्कूटर 45-50 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देता है 

Suzuki Avenis 125 की कीमत 86,500 रुपये (एक्स शोरूम) है 

रॉयल एनफील्ड Scram 400H: बाइक का ऐसा लुक पहले कभी नहीं देखा!