रॉयल एनफील्ड Scram 400H: बाइक का ऐसा लुक पहले कभी नहीं देखा! 

बाइक में कंपनी ड्यूल चैनल ABS का इस्तेमाल किया है। यह बाइक ऑफरोड बाइक है। 

Scram 400H में 411 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड SOHC फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है 

 Scram 400H का 6,500 आरपीएम पर 24.3 बीएचपी की पावर और 4,500 आरपीएम पर 32 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है 

Scram 400H में व्हाइट फ्लेम, सिल्वर स्पिरिट, ग्रेफाइट रेड, ग्रेफाइट ब्लू, ब्लेज़िंग ब्लैक, ग्रेफाइट येलो और स्काईलाइन ब्लू शामिल हैं 

ब्रेकिंग के लिए बाइक में 300mm डिस्क फ्रंट में 240mm डिस्क रियर में दिए गए हैं 

Roysl Enfield Scram 400H की शुरुआती कीमत 2.15 लाख रुपये है  

Suzuki V-Strom: एडवेंचर राइड के लिए परफेक्ट बाइक, कीमत जानें!