Honda SP 125 का माइलेज और नई खूबियों का खुलासा

बाइक में शार्प दिखने वाला नया एलईडी हेडलैम्प सेटअप, मस्क्युलर फ्यूल टैंक, स्पोर्टी लुक वाले ग्राफिक्स है।  

इस बाइक के फ्यूल टैंक, साइड पैनल, हेडलैंप वाइजर पर नए रंग बिरंगे ग्राफिक्स दिए गए हैं 

Honda SP 125 में इनहेन्स्ड स्मार्ट पावर टेक्नॉलजी के साथ 125 cc, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। 

यह इंजन 7,500rpm पर 10.72bhp की पावर और 6,000rpm पर 10.9Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है।  

Honda SP125 को डिसेंट ब्लू मेटैलिक और हेवी ग्रे मेटैलिक पेंट स्कीम में उपलब्ध कराया गया है. 

Honda SP 125 की कीमत 72,900 एक्स शोरूम हैं। 

Ather 450 Apex में नए फीचर्स और रेंज का खुलासा