Ather 450 Apex में आपको 7 इंच का टीएफटी टच स्क्रीन दिया है और यह इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ मिलता है।
Ather 450 Apex में 7kWh का इलेक्ट्रिक मोटर लगा है
Ather 450 Apex में 3.7kWh कै बैटरी पैक दिया गया है।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.3kW का मैक्सिमम पावर और 26 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है।
Ather 450 Apex की सिंगल चार्ज रेंज 115 किलोमीटर तक की है और टॉप स्पीड 90 kmph की है।
इसे महज 2.9 सेकेंड्स में 40kmph की स्पीड से चला सकते हैं
Ather 450 Apex का एक्स शोरूम प्राइस 1.90 लाख है।
यामाहा Fascino का नया लुक और दमदार माइलेज