Harley Davidson X440: रॉयल बाइक के नए अवतार पर सबकी नजर!

Harley Davidson X440 को मॉडर्न रेट्रो क्रूजर लुक दिया है. इसमें सभी लइटिंग्स एलईडी में लगाई गई हैं 

बाइक में एलईडी हेडलाइट के साथ एलईडी डीआरएल और टर्न इंडिकेटर भी एलईडी में भी दिए गए हैं 

Harley Davidson X440 में 440सीसी का ऑयल कूल्ड BS6 इंजन है 

जो बेस्ट इन क्लास 27 बीएचपी की पॉवर और 38 एनएम का टॉर्क आउटपुट देता है 

इस बाइक में सामने 320 एमएम डिस्क ब्रेक दिया है. यह बाइक डुअल चैनल एबीएस से लैस है 

इस बाइक में सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलसीडी डिस्प्ले और रेट्रो डिजाइन का फ्यूल टैंक मिलता है 

इसे 2.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर उतारा गया है 

रॉयल एनफील्ड Scram 400H: बाइक का ऐसा लुक पहले कभी नहीं देखा!