रॉयल स्टाइल और पावर! जानिए Lamborghini Urus की कीमत और खासियतें

 Lamborghini Urus में नई ग्रिल से लेकर  बंपर, और रियर डिफ्यूजर को शामिल किया है

इस कार में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जोकि कई फीचर्स से लैस है।

Lamborghini Urus में 3996 cc का ट्विन-टर्बो V8 इंजन लगा है

जो प्लग-इन-हाइब्रिड सिस्टम से लैस है। इसमें 25.9 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल करता है

नई Urus SE 3.4 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है

इसकी टॉप स्पीड 312 किमी/घंटा है। इसमें लगा इंजन पावरफुल है और चारों व्हील्स को पावर  देता है

 Lamborghini Urus की एक्स-शोरूम कीमत 4.57 करोड़ रुपये रखी गई है

शहर की सड़कों पर राज करेगी Guerrilla 450! जानें कीमत और खासियतें