शहर की सड़कों पर राज करेगी Guerrilla 450! जानें कीमत और खासियतें
Guerrilla 450 में स्टेप्ड बेंच सीट, 11-लीटर का फ्यूल टैंक और इंटीग्रेटेड टेल लैंप के साथ LED हेडलाइट्स दिया गया है
Guerrilla 450 में अपस्वेप्ट साइलेंसर और स्टील ट्विन-स्पर ट्यूबलर फ्रेम मिलता है
Guerrilla 450 में 452 सीसी की क्षमता का सिंगल-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड शेरपा इंजन दिया है
ये इंजन 40PS की पावर और 40NM का टॉर्क जेनरेट करता है
इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है जिसमें असिस्ट और स्लिप क्लच भी मिलता है
Guerrilla 450 में एक इंटिग्रेटेड वॉटर पंप, ट्विन-पास रेडिएटर और इंटर्नल बाईपास दिया गया है
Guerrilla 450 को 2.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है
इलेक्ट्रिक अवतार में लौट आया Bajaj Chetak! जानें इसकी रेंज और कीमत
Learn more