सस्ते में स्टाइलिश बाइक! Keeway SR125 के शानदार फीचर्स से मिलिए

Keeway SR125 में छोटे हैलोजन हेडलाइट, सिंगल पॉड कलर का डिजिटल डिस्प्ले ऊपर की साइड दिया गया है

इस पर हल्का सा कॉन्ट्रास्ट भी है। राउंड शेप की टैल लाइट और इंडिकेटर दिए गए हैं

Keeway SR125 में 125cc का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है

जो कि 10.05 bhp की पावर और 8.9 Nm टॉर्क जेनरेट करेगा

बाइक में 14.5 लीटर का फ्यूल टैंक 5-स्पीड ट्रांसमिशन वाली बाइक में चैन ड्राइविंग सिस्टम है

Keeway SR125 फ्रंट और रियर ब्रेक में सिंगल डिस्क लगा है।

Keeway SR125 की कीमत 1.19 लाख रुपए है

शहर की सड़कों पर राज करेगी Guerrilla 450! जानें कीमत और खासियतें