Yamaha MT-15 में पावर और लुक्स का जबरदस्त कॉम्बिनेशन 

Yamaha MT-15 का आक्रामक स्टेंस और मस्कुलर स्टाइलिंग दिखने में काफी अच्छा है  

Yamaha MT-15 में फ्रंट में बाइक लोअर फेसिंग चिन के साथ स्लीक Bi-फंक्शनल LED हैडलैंप्स के साथ आती है 

Yamaha MT-15 में 155.1 cc सिंगल-सिलेंडर SOHC, लिक्विड कूल्ड इंजन है 

यह मोटर 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ एक स्लिपर क्लच से लैस है 

बाइक में इस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए फुली-डिजिटल LCD डिस्प्ले के साथ गियर शिफ्ट इंडीकेटर दिए गए हैं 

बाइक का वजन 138 किलोग्राम हो गया है और यह 10 लीटर फ्यूल टैंक के साथ आती है. 

Yamaha MT-15 की कीमत 1.36 लाख हजार रुपये (एक्स शोरूम) है 

BMW S1000 RR की स्पीड और स्टाइल से नजरें हटाना मुश्किल