Yamaha FZS FI V4 स्टाइलिश लुक और शानदार माइलेज से चौंकाएगी 

यह बाइक मस्कुलर लुक के साथ बेहतर हैंडलिंग के लिए बाइक के फ्रंट और रियर में चौड़े टायर लगाए गए हैं 

Yamaha FZS FI V4 में 150cc का बीएस6 कंप्लेंट इंजन मिलता है 

जो 12.4 बीएचपी की पॉवर और 13.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है 

बाइक में 60 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलती है

Yamaha FZS FI V4 का वजह 136 किलोग्राम है और इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है 

बाइक 1,28,900 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. 

Royal Enfield Bullet 350 रॉयल लुक में नई पेशकश सबको करेगी फिदा