नयी टेक्नोलॉजी में आयी TVS Jupiter जानिए कीमत
इसका लुक पहले से और भी ज्यादा शॉर्प और स्टायलिश हो गया है
TVS Jupiter में मेटलमैक्स के तहत मेटल फ्यूल टैंक, फ्रंट फेंडर और साइड पैनल मिलते हैं।
TVS Jupiter में 113.3 सीसी का सिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक इंजन है
जो 8hp की पावर और 9.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है
स्कूटर में 5.1 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक मिलता है जिसे फ्लोडबोर्ड में जगह दिया गया है
TVS Jupiter में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और नोटिफिकेशन अलर्ट के साथ-साथ वॉयस असिस्ट है
TVS Jupiter की शुरुआती कीमत 73,700 रुपये है
सबसे कम कीमत वाली Triumph Speed 400 मिलेगा पावरफुल इंजन