TVS Jupiter: नया वर्जन और दमदार माइलेज, जानें सबकुछ!

TVS Jupiter के फ्रंट में LED इन्फिनिटी लाइट दी है जिसमें टर्न इंडिकेटर भी हैं। इसके अलावा LED हेड लाइट मिलती है

TVS Jupiter में बेस्ट इन क्लास स्पीडोमीटर दिया है जो कलर फुल है।  यह शार्प और क्लियर है

TVS Jupiter में 113.3cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है

जो फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ आता है और 5.9kw की पावर और 9.8 NM का टॉर्क ऑफर करता है

TVS Jupiter के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है

इसकी सीट के नीचे आप दो हेलमेट रख सकते हैं।  यहां पर 33 लीटर का स्पेस मिल जाता है

TVS Jupiter की कीमत 73,700 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है

Honda Elevate: नई SUV की कीमत, फीचर्स और माइलेज जानें!