Triumph Speed T4 बाइक: दमदार परफॉर्मेंस और शानदार स्टाइल का संगम!

Triumph Speed T4 बाइक में बढ़िया बॉडी ग्राफ़िक्स भी देखने को मिलते हैं। 

इस बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील्स, LCD डिस्प्ले, नया फ्यूल टैंक, ऑल-LED लाइटिंग, आरामदायक सीट हैं। 

Triumph Speed T4 में 398cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है  

जो 31PS की पावर और 36Nm का टॉर्क ऑफर करता है। 

समें बेहतर टॉर्क और तेज आवाज वाला एग्‍जॉस्‍ट का साउंड मिलता है 

इस बाइक में पर्ल मेटैलिक व्हाइट, कॉकटेल वाइन रेड और फैंटम ब्लैक कलर शामिल हैं 

Triumph Speed T4 की कीमत 1.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। 

Jawa 42 FJ: क्लासिक डिजाइन के साथ मिलती है दमदार स्पीड और पॉवर!