Triumph Speed T4 में आए नए फीचर्स और तगड़ी स्पीड
बाइक में ऑल-एलईडी डिस्प्ले, एनालॉग-डिजिटल डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है
बाइक में 399 सीसी की क्षमता का सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है
जो 30.6bhp की पावर और 36Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
ये बाइक मेटालिक व्हाइट, कॉकटेल रेड वाइन और फैंटम ब्लैक सहित अलग-अलग पेंट स्कीम में आती है
इसके फ्रंट में अपसाइड-डाउन फॉर्क के बजाय अब पारंपरिक टेलिस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन दिया है
Triumph Speed T4 को 2.17 लाख रुपये की शुरुआती कीमत है
Suzuki E Access का इलेक्ट्रिक अवतार देगा धांसू रेंज