Triumph Speed T4 दमदार इंजन के साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस

इस बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील्स, LCD डिस्प्ले, नया फ्यूल टैंक, ऑल-LED लाइटिंग, आरामदायक सीट है   

Triumph Speed T4 में 398cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है  

जो 31PS की पावर और 36Nm का टॉर्क ऑफर करता है। 

इसमें बेहतर टॉर्क और तेज आवाज वाला एग्‍जॉस्‍ट का साउंड मिलता है। 

इस बाइक में पर्ल मेटैलिक व्हाइट, कॉकटेल वाइन रेड और फैंटम ब्लैक कलर शामिल हैं।  

Triumph Speed T4 की कीमत 1.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो गई है।  

Honda X Blade स्पोर्टी डिजाइन के साथ तगड़ी परफॉर्मेंस