Triumph Speed T4 नए फीचर्स और तगड़े इंजन के साथ लॉन्च
बाइक में LED लाइटिंग, इम्मोबिलाइजर, डिजिटल मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, बार-एंड टाइप रियर-व्यू मिरर हैं
Triumph Speed T4 में फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं
Triumph Speed T4 में 398cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है
जो 31PS की पावर और 36Nm का टॉर्क ऑफर करता है।
Triumph Speed T4 में पर्ल मेटैलिक व्हाइट, कॉकटेल वाइन रेड और फैंटम ब्लैक कलर शामिल हैं
इस बाइक में आपको 40 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज भी मिलेगी
Triumph Speed T4 की एक्स-शोरूम कीमत 2.17 लाख रुपए रखी है
Royal Enfield Shotgun 650 रॉयल लुक और धांसू इंजन वाला बाइक
Learn more