Triumph Speed 400: बाइकिंग की नई दुनिया, स्पीड और स्टाइल का जबरदस्त

भारत में अपनी नई Speed 400 मोटरसाइकिल को लॉन्च किया हैं

बाइक में राइड-बाय-वाईर थ्रॉटल, फुल-LED लाइटिंग, डुअल-चैनल ABS, और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं

Triumph Speed 400 में 399cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है

जो 39.5 bhp की पावर और 39Nm का टॉर्क जनरेट करता है

Triumph Speed 400 चार रंगों में उपलब्ध है जिसमें रेसिंग येलो, फैंटम ब्लैक, पर्ल मेटैलिक व्हाइट और रेसिंग रेड शामिल हैं

इसमें Vredestein के हाई-प्रोफाइल रेडियल टायर्स लगाए गए हैं, और ब्रेक व क्लच लीवर हैं

Triumph Speed 400 की एक्स-शोरूम कीमत 2.4 लाख रुपये है

Hero Karizma XMR: बाइक की दुनिया में वापस, नई तकनीक से लैस