Suzuki E Access का इलेक्ट्रिक अवतार देगा धांसू रेंज 

इसकी स्टाइलिंग को बिल्कुल अलग रखा गया है. इसमें हेडलाइट और टेल-लैंप को LED यूनिट से सजाया गया है 

Suzuki E Access में कंपनी 3.07kWh की क्षमता का लीथियम बैटरी पैक दे रही है 

Suzuki E Access स्कूटर सिंगल चार्ज में 95 किमी की रेंज देगा 

इस स्कूटर की बैटरी को 4 घंटे 30 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, स्मार्ट डिजिटल डिस्प्ले, स्मार्ट की (Key), स्मार्टफोन कनेक्टिविटी है  

Suzuki E Access की कीमत 1.52 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है 

Hero Mavrick 440 में मिलेगा दमदार इंजन और नया लुक