Royal Enfield Classic 350: Ride करें, दिल को आराम मिले! 

Royal Enfield Classic 350 में राउंड हेलोजन हेडलैंप, टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक, सर्कुलर टर्न इंडीकेटर्स और रियर व्यू मिरर्स दिए गए हैं 

इसमें आपको चौड़े हैंडलबार्स, स्पोक व्हील्स, बॉटल-ट्यूब एग्जॉस्ट मफलर और राउंड टेल लैंप मिलेगा 

Royal Enfield Classic 350 में 349 सीसी का सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड DOHC इंजन दिया गया है। 

इंजन 6100 आरपीएम पर 20.2 bhp की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 

Royal Enfield Classic 350 के फ्रंट में ट्विन पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर्स के साथ 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। 

इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक, 41 मिलीमीटर फॉर्क्स, 130 मिलीमीटर ट्रेवल दिया गया है 

Royal Enfield Classic 350 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.84 लाख रुपये है 

Honda SP 125: अब रोज़ाना की सवारी बनेगी शानदार!