कम दाम में धांसू बाइक! Pulsar NS125 ने सबको पीछे छोड़ा!

बाइक में फुल एलईडी हेडलाइट के अलावा फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलता है 

Pulsar NS125 में 125cc सिंगल-सिलेंडर 4 वाल्व इंजन से पॉवर मिलती है 

यह इंजन 11.8bhp की पॉवर और 11Nm का टॉर्क पैदा करता है. इंजन को पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है 

Pulsar NS125 के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक हैं 

Pulsar NS125 में चार कलर्स ब्लैक, रेड, वाइट और येलो कलर में उपलब्ध है 

Pulsar NS125 की एक्स-शोरूम कीमत 1,04,922 रुपये तय की गई है 

Ather 450 Apex में ऐसा क्या है? EV दुनिया में मचा धमाल!