Ola Roadster इलेक्ट्रिक बाइक का नया धमाका!

Ola Roadster में 6.8 इंच का बड़ा TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले सिस्टम दिया गया है 

इस बाइक के फ्रंट में अप-साइड-डाउन फॉर्क और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है 

Ola Roadster में 11kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है  

Ola Roadster बाइक सिंगल चार्ज में 579 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है 

ये महज 1.6 सेकंड में ही 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है 

जो 105 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी टॉप स्पीड भी 194 किमी/घंटा है 

Ola Roadster की शुरूआती कीमत 74,999 रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है 

Ampere Nexus कम कीमत में जबरदस्त रेंज!