MG Comet EV का ऐसा लुक देखकर कहोगे– EV का बाप आ गया!
MG Comet EV में 10.25-इंच के दो स्क्रीन दिए गए हैं, जिसमें से एक इंफोटेनमेंट सिस्टम और दूसरा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए है
MG Comet EV में कंपनी ने 17.3 kWh के बैटरी पैक दिया है
MG Comet EV फुल चार्ज पर इसकी रेंज 230 किलोमीटर तक है
MG Comet EV को एक महीने तक चलाने का खर्च महज 519 रुपये आता है
MG Comet EV में 12 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ एबीएस, टीपीएमएस, रिवर्स कैमरा, सेंसर और डुअल फ्रंट एयरबैग है
जिसे 7,98,000 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है.
Ather 450 Apex की रफ्तार देख कहोगे– ये स्कूटर है क्या रॉकेट!