KTM 250 Duke: पावर और परफॉर्मेंस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन! 

KTM 250 Duke में डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ फुल एलईडी हेडलैम्प और सुपरमोटो मोड के साथ ड्यूल-चैनल एबीएस दिए गए हैं 

नई TFT स्क्रीन और बूमरैंग के साइज के LED डेटाइम रनिंग लैंप के साथ LED हेडलैंप के साथ आती है। 

KTM 250 Duke में 248.8cc, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है  

इसमें आगे की तरफ अपसाइड-डाउन फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंसन मिलता है। 

यह इंजन 9,000 rpm पर 29.6 bhp की पावर और 7,500 rpm पर 24Nm टॉर्क जेनरेट करता है 

बाइक दो नए कलर ऑप्शन- सिल्वर मेटैलिक और डार्क गैल्वैनो में आई है 

KTM 250 Duke की कीमत 2.41 लाख रुपये एक्स-शोरूम है

Hero Vida V2: स्मार्ट फीचर्स और लंबी बैटरी रेंज के साथ शानदार स्कूटर!