Kinetic E Luna की कीमत और दमदार रेंज से मिलेगा ज़बरदस्त मज़ा

इसमें राउंड शेप में हाइलोजन हेडलाइट से सजे इस इलेक्ट्रिक मोपेड में स्कवॉयर निकिल और हाइलोजन इंडिकेटर्स दिए गए हैं 

Kinetic E Luna फुल चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगता है 

Kinetic E-Luna मोपेड में कंपनी ने 2.95bhp की क्षमता का हब मोटर दिया है 

 जो 22Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी अधिकतम गति 50 किमी/घंटा से अधिक है 

जो एक बार चार्ज करने पर 110 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है 

Kinetic E Luna की शुरुआती कीमत महज 69,990 रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है 

Alto 800 का नया मॉडल और इसकी कीमत है आपके बजट में