ऑफरोडिंग बाइक Keeway V302C एडवांस फीचर्स में मिलेगा अच्छा परफॉर्मन्स
Keeway V302C में फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, चारों तरफ LED लाइटिंग और डुअल-चैनल ABS है
बाइक को कंपनी ने तीन रंगों में उतारा है. इनमें ग्रे, ब्लैक और रेड शामिल हैं
Keeway V302C में 298 सीसी का V-Twin सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है
इसे 8500 आरपीएम पर 29.1 बीएचपी और 26.5 न्यूटन मीटर की ताकत मिलती है
Keeway V302C इंजन के साथ 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके अलावा बाइक के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिये गए हैं
Keeway V302C में आगे के पहिये पर 300 एमएम और पीछे के पहिये पर 240 एमएम का डिस्क दिया गया है।
Keeway V302C की एक्स-शोरूम कीमत 3.89 लाख रुपये है
पावरफुल इंजन में आयी Honda SP 160 जानिए फीचर्स और माइलेज
Learn more