सिर्फ 1 लाख में मिलेगी दमदार Keeway SR125, जानें इसके खास फीचर्स

बाइक डिजाइन वाली इस रेट्रो लुकिंग मोटरसाइकल में राउंड हेडलैंप, राउंड ब्लिंकर्स, इंजन किल स्विच है।

यह बाइक तीन कलर ऑप्शन वाइट, ब्लैक और रेड में मार्केट में उपलब्ध है

Keeway SR125 में 125cc का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है

जो कि 10.05 bhp की पावर और 8.9 Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है

बाइक में एक छोटी हेलोजन हेडलाइट और टेल सेक्शन सुपर-मिनिमल है

Keeway SR125 में टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, डुअल शॉक रियर अब्जॉर्बर, डुअल पर्पज टायर, ब्लैक फिनिश्ड स्पोक व्हील्स है

 Keeway SR125 को भारत में 1.19 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया गया है

Hero Xtreme 125R: यूथ की पसंदीदा बाइक में क्या है खास? जानें सबकुछ