पावरफुल इंजन में आयी Kawasaki W175 मिलेगा बेहतरीन परफॉर्मन्स 

Kawasaki W175 में हेडलाइट केसिंग, स्विंगआर्म, फ्रंट सस्पेंशन और एग्जॉस्ट पाइप का कलर ब्लैक है।   

इस मोटरसाइकल में राउंड शेप हेडलैंप के साथ ही रेट्रो डिजाइन वाले टेललैंप और टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। 

Kawasaki W175 में 177cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन लगा है 

जो कि 13 पीएस की मैक्सिमम पावर और 13.2 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। 

Kawasaki W175 में एनालॉग स्टाइल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी समेत कई खास फीचर्स हैं। 

Kawasaki W175 की कीमत 1,47,000 रुपये है  

Maruti Swift ने फिर मचाया तहलका, जानिए क्या है नया?