Jeep Compass: जानिए क्यों है ये SUV ऑफ-रोडिंग के लिए सबसे बेहतरीन
Jeep Compass में 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटिड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए हुए हैं
इसमें 10.1-इंच का टचस्क्रीन, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो-डिमिंग इंटीरियर रियर-व्यू मिरर है
Jeep Compass को 2.0 लीटर मल्टीजेट II डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है
इंजन 167.67 बीएचपी की पीक पावर और 350 एनएम टॉर्क जनरेट करता है
इसमें पांच ड्राइविंग मोड हैं. सेमी-एक्टिव सस्पेंशन सेटअप SUV का हाईलाइटिंग फीचर बना हुआ है
Jeep Compass में “ऑल-सीजन” टायरों के साथ 17-इंच के अलॉय, राइड हाइट और स्कफ प्लेट्स दिए गए हैं
Jeep Compass की शुरूआती कीमत 30.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है
Hero Karizma XMR: बाइक की दुनिया में वापस, नई तकनीक से लैस
Learn more