Jeep Compass SUV का जलवा बरकरार, जानें नए मॉडल की खासियत!

कार के इंटीरियर में नया स्टियरिंग वील और फुल डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया गया है 

Jeep Compass में बेहतर एप्रोच और डिपार्चर एंगल के लिए रिडिजाइन किया गया बंपर मिलता है 

Jeep Compass को 2.0 लीटर मल्टीजेट II डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है 

इंजन 167.67 बीएचपी की पीक पावर और 350 एनएम टॉर्क जनरेट करता है 

इसमें 10.1-इंच का टचस्क्रीन, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो-डिमिंग इंटीरियर रियर-व्यू मिरर है  

इसके फेंडर पर ‘ट्रेल रेटेड’ बैज और बूट लिड पर ट्रेलहॉक लोगो भी मिलता है.

Jeep Compass की शुरूआती कीमत 30.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है 

Tata Punch EV की कीमत और रेंज का खुलासा, जानें क्या है खास!