Jeep Compass: सेफ्टी और स्टाइल में बेजोड़ SUV, जानें कीमत और खासियत!
कार के इंटीरियर में नया स्टियरिंग वील और फुल डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया गया है
Jeep Compass में नए स्लिमर हेडलैंप दिए गए हैं. बोनट पर एंटी-ग्लेयर ग्राफिक्स है
Jeep Compass को 2.0 लीटर मल्टीजेट II डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है
इंजन 167.67 बीएचपी की पीक पावर और 350 एनएम टॉर्क जनरेट करता है
इसमें पांच ड्राइविंग मोड हैं. सेमी-एक्टिव सस्पेंशन सेटअप SUV का हाईलाइटिंग फीचर बना हुआ है.
इसमें सिल्वर-कलर्ड बैश प्लेट, ब्लैक अलॉय व्हील्स और व्हील आर्च और डोर सिल्स है.
Jeep Compass की शुरूआती कीमत 30.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है
Tata Nexon CNG: शानदार माइलेज और दमदार फीचर्स, कीमत देख होश उड़ जाएंगे!
Learn more