Jawa 42 FJ: दमदार लुक और परफॉर्मेंस वाली नई क्लासिक बाइक!

Jawa 42 FJ में पहले से ज्यादा एग्रेसिव स्टाइल और टियर ड्रॉप फ्यूल टैंक दिया गया है।

इसमें एलईडी हैडलैंप, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी टेललाइट के साथ कंपनी ने सिग्नेचर स्टाइल हैंडलैंप ग्रिल दी है

Jawa 42 FJ में 334 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है।

इस बाइक में 21.45 पीएस की पावर, 29.62 एनएम का टॉर्क, 1440 एमएम का व्हीलबेस और 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है

बाइक में डूअल चैनल एबीएस, स्लीप क्लच और असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं

इस बाइक में 41 एमएम के टेलीस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक ऑब्जर्बर दिए गए हैं

Jawa 42 FJ की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये रखी है

Hero Pleasure Plus: हल्की, स्टाइलिश और परफेक्ट फीचर्स वाली स्कूटर!