मार्केट में भोकाल बनाने आयी Jawa 42 FJ मिलेगी सिर्फ इतने में
Jawa 42 FJ में पहले से ज्यादा एग्रेसिव स्टाइल और टियर ड्रॉप फ्यूल टैंक दिया गया है।
इसमें एलईडी हैडलैंप, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी टेललाइट के साथ कंपनी ने सिग्नेचर स्टाइल हैंडलैंप ग्रिल दी है।
Jawa 42 FJ में 334 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है।
इस बाइक में 21.45 पीएस की पावर, 29.62 एनएम का टॉर्क, 1440 एमएम का व्हीलबेस और 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
Jawa 42 FJ के आगे और पीछे वाले पहिए में 320 एमएम का डिस्क ब्रेक दिया गया है।
इस बाइक में 41 एमएम के टेलीस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक ऑब्जर्बर दिए गए हैं।
बढ़िया माइलेज वाली जबरदस्त बाइक TVS Sport मिलेगी सस्ते में