i20 का नया मॉडल देख लोग बोले– ये तो लग्ज़री कार है!
इसमें स्पोर्टियर फ्रंट सीट्स के साथ रेड हाइलाइट्स, एल्युमिनियम पेडल्स और N-ब्रांडेड गियर नॉब मिलेगा।
Hyundai i20 का ऊंचाई 1505 मिलीमीटर होगी। इसका व्हीलबेस 2580 मिलीमीटर होगा।
इसमें पावर के लिए 1.0-लीटर का GDi टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।
इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 118 bhp की मैक्सिमम पावर और 1 500 - 4 000 आरपीएम पर 172 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
इनमें 10.25-इंच स्क्रीन के साथ फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले है।
कार में वेंटिलेटेड सीट्स, 6-एयरबैग्स, रिवर्स कैमरा और ऑडियो कंट्रोल है
Hyundai i20 की कीमत 7.46 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।
Ather 450 Apex की रफ्तार देख कहोगे– ये स्कूटर है क्या रॉकेट!