Honda QC1 ने मचाया बवाल! इतनी स्टाइल और फीचर्स में? 

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर क्लासी रियर-व्यू मिरर्स, स्टाइलिश 12-इंच के फ्रंट अलॉय व्हील, ठोस ग्रैब रेल है 

इसमें दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक होंगे. इसका ग्राउंड क्लियरेंस 169 एमएम होगा 

Honda QC1 में 1.5 kWh की फिक्स बैटरी पैक होगा 

जो 4.5 घंटे में 0-80 प्रतिशत और 6.50 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा 

इसमें दो ड्राइव मोड Econ और Standard मिलेंगे 

Honda QC1 में फ्रंट में 12 इंच औरऔर रियर में 10 इंच का एलॉय व्हील मिलेगा 

Honda QC1 की कीमत 90,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है 

Ather 450 Apex में ऐसा क्या है? EV दुनिया में मचा धमाल!