Honda QC1 का इलेक्ट्रिक अवतार सब पर भारी पड़ा!
इसमें ऑल LED लाइटिंग के साथ अडवांस LED हेडलाइट और टेल लाइट दी गई है
Honda QC1 में 1.5kWh की फिक्स्ड बैटरी मिलती है
यह स्कूटर 80 किमी तक की दूरी तय करने में सक्षम है
इसकी टॉप स्पीड 50 किमी प्रति घंटा है. फुल चार्जिंग में इसे 4 घंटे 30 मिनट का टाइम लगता है
जिसमें शैलो ब्लू, पर्ल सेरेनिटी ब्लू, पर्ल मिस्टी व्हाइट और पर्ल नाइटस्टार ब्लैक के अलावा मैट फॉगी सिल्वर मैटेलिक शामिल हैं
Honda QC1 की कीमत 90,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है
Splendor Plus में अब मिलेंगे नए फीचर्स, कीमत वही!