Honda Destini 125: स्टाइलिश स्कूटर, कीमत और माइलेज में धमाका! 

Honda Destini 125 के नए एलईडी हेडलैम्प और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं 

Honda Destini 125 में एक क्रोम स्ट्रिप, सुरुचिपूर्ण स्पीडोमीटर आर्टवर्क, उभरा हुआ बैकरेस्ट दिया गया है 

Honda Destini 125 में 124.6cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है 

यह 9 hp की पावर और 10.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, जिसे CVT से जोड़ा जाता है 

Honda Destini 125 में मैट ब्लैक, पर्ल सिल्वर व्हाइट, नोबेल रेड, पैंथर ब्लैक, चेस्टनट ब्राउन और मैट रे सिल्वर शामिल हैं 

इसमें रियर-व्यू मिरर, मफलर प्रोटेक्टर, हेडलैंप सराउंड और हैंडलबार पर क्रोम एक्सेंट मिलते हैं 

Honda Destini 125 की कीमत 79,990 रुपये ( एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है

Ford Endeavour: लग्जरी SUV की बादशाहत, फीचर्स जानकर हो जाएंगे दीवाने!