शानदार रेंज और फीचर्स वाला Hero Vida V2 Pro स्कूटर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, क्रूज कंट्रोल है।  

स्कूटर को मैट नेक्सस ब्लू-ग्रे और ग्लॉसी स्पोर्ट्स रेड जैसे दो नए कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

Hero Vida V2 Pro में 3.94 kWh की बैटरी दी गई है 

Hero Vida V2 Pro स्कूटर में 165 किलोमीटर तक की सिंगल चार्ज रेंज मिलती है। 

ये स्कूटर महज 2.9 सेकेंड्स में 0-40 किमीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है 

Hero Vida V2 Pro में इको, राइड, स्पोर्ट और कस्टम जैसे 4 राइडिंग मोड मिलते हैं। 

Hero Vida V2 Pro की शुरुआती कीमत 96,000 रुपए रखी गई है 

क्लासिक लुक और दमदार इंजन वाली Kawasaki W175