Bajaj CT 125X ने मचाई धूम, दमदार माइलेज का कमाल! 

इसमें राउंड हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, रबर टैंक पैड्स, बड़ा ग्रैब रेल, छोटा वाइजर, मेटल गार्ड है 

इस बाइक में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी देखने को मिलेंगे।  

Bajaj CT 125X में 124.4cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन लगा है  

यह 10.9 PS तक की पावर और 11Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। बजाज की इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।  

इस बाइक को ट्यूबलेस टायर्स, एलॉय व्हील्स और फोर्क गैटर्स जैसे फीचर्स के साथ उतारा गया है 

Bajaj CT 125X की कीमत 71,345 रुपये है। 

Yamaha NMax 155 स्कूटर नहीं रॉकेट है, देखिए खुद!