फुल चार्ज होने पर करेगी लम्बी दुरी का सफर तय ये शानदार TVS iQube S स्कूटर

By Rahi

Published on:

TVS iQube S

TVS iQube S: देश की प्रमुख स्कूटर और साइकिल निर्माता कंपनी TVS मोटर्स ने अपने iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। आपकी बुकिंग कब शुरू होगी और इस स्कूटर की डिलीवरी कब शुरू होगी? इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है? हम आपको इस खबर में बताते हैं।

TVS iQube S: लॉन्च

TVS ने भारतीय बाजार में IQbue का सेलिब्रेशन एडिशन लॉन्च किया। कंपनी इसका उत्पादन सीमित मात्रा में ही करेगी। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लॉन्च किया गया। स्कूटर का उत्सव संस्करण केवल TVS iQube 3.4 kWh और TVS iQube S में पेश किया जाएगा। इनमें से केवल 1000 यूनिट्स का ही उत्पादन किया जाएगा।

TVS iQube S: बैटरी और मोटर

टीवीएस सेलिब्रेशन एडिशन में केवल कॉस्मेटिक बदलाव करेगी। इसकी बैटरी और मोटर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 3.4 kWh TVS iQube की रेंज सिर्फ 100 किमी होगी। इसे 4.30 घंटे में 0 से 100 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। TVS iQube S को फुल चार्ज पर 100 किमी तक चलाया जा सकता है। और 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 4.30 घंटे का समय लगता है।

TVS iQube S: डुअल कलर टोन स्कीम मिलेगी।

TVS iQube का उत्सव संस्करण दो-टोन रंग योजना का उपयोग करता है। तो यह सड़क पर बिल्कुल अलग दिखेगी।

और पढ़ें:  160cc इंजन और भौकाली स्पोर्टी Look के साथ, इंडियन मार्केट को हिलाने आ रही Hero Xoom 160 स्कूटर
TVS iQube S
TVS iQube S

TVS iQube S: 15 अगस्त से आरक्षण शुरू

टीवीएस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, स्कूटर की बुकिंग 15 अगस्त से शुरू होगी। आपकी बुकिंग ऑनलाइन और डीलरशिप के माध्यम से की जा सकती है। iCube सेलिब्रेशन एडिशन की डिलीवरी 26 अगस्त से शुरू होगी।

TVS iQube S: कीमत

3.4 kWh TVS iQube सेलिब्रेशन एडिशन वेरिएंट को 1.19 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। जबकि इसके TVS iQube S वेरिएंट को 1.29 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Rahi