Suzuki V-Strom 800 DE: भारतीय दोपहिया बाजार में जबरदस्त पावर और शानदार माइलेज वाली बाइक्स की तो डिमांड है। ही, लेकिन साथ ही स्पोर्टी लुक वाली बाइक्स में दिलचस्पी रखने वालों की भी कमी नहीं है। सुजुकी मोटरसाइकिलें अपनी दमदार मोटरसाइकिलों से लोगों का यह सपना भी पूरा करती हैं। ऐसे में अगर आप भी लग्जरी मोटरसाइकिलों के शौकीन हैं। तो सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800 DE आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। तो, हमें बताओ
Suzuki V-Strom 800 DE: फीचर्स हैं बेहद खास
सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800 DE मजबूत और उन्नत सुविधाओं से भरपूर है। इसमें आपको डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, वन-टच ऑटो स्टार्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, एलईडी डिस्प्ले, फॉग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, हैलोजन लैंप, डिजिटल गेज, साइड मिरर, बैकलाइट, ट्यूबलेस मिलता है। टायर, आदि 21 इंच स्टीयरिंग व्हील, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस सिस्टम, एसएमएस अलर्ट, अलार्म, डिस्क ब्रेक और नेविगेशन बटन जैसे मेटल अलॉय फ़ंक्शन उपलब्ध हैं।
Suzuki V-Strom 800 DE: इंजन और माइलेज
हम आपको बता दें कि सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800 DE एक पावरफुल सुपर एडवेंचर बाइक है। जिसमें कंपनी ने 776cc, 4-स्ट्रोक, 2-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन का इस्तेमाल किया है। यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 84.3 एचपी की अधिकतम शक्ति और 6,500 आरपीएम पर 78 एनएम का टॉर्क पैदा करता है।
और इसमें ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स है। हम आपको बताते हैं। कि इस दमदार एडवेंचर मोटरसाइकिल पर आपको करीब 17 किमी प्रति लीटर का माइलेज और 140 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है।
Suzuki V-Strom 800 DE: कीमत क्या है?
Suzuki V-Strom 800 DE के कीमत की बात करें अगर तो इस पावरफुल एडवेंचर बाइक को आप भारतीय मार्केट में 10.30 लाख रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं।
- 15 अगस्त को सामने आएगी Ola Electric Bike की पहली झलक, जानिए लॉन्च डेट
- 5 सितंबर को लॉन्च होगी शानदार फीचर्स और गजब के माइलेज के साथ ये Mercedes Maybach EQS
- Indian Roadmaster Elite: गजब के फीचर्स से लैस है ये धाकड़ बाइक, कीमत जानकर रह जायँगे दंग
- बेहतरीन फीचर्स से भरपूर शानदार New-gen Mercedes-AMG कार भारत में लॉन्च, जानिए कीमत
- Lamborghini URUS SE: 9 अगस्त को लॉन्च होगी दमदार इंजन के साथ शानदार फीचर्स वाली कार