आज के समय में बहुत से लोग एक्टिव जैसी महंगी स्कूटर को खरीदना पसंद करते हैं, परंतु अगर आप बजट ट्रेन में एक धमाकेदार स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक्टिवा से भी लाख गुना बेहतर Suzuki Access 125 स्कूटर होने वाली है। खास बात तो यह है कि कम बजट वाले व्यक्ति से स्कूटर को केवल 10,000 की डाउन पेमेंट पर अपना बना सकते हैं तो चलिए इसके फीचर्स और फाइनेंस प्लान के बारे में जान लेते हैं।
Suzuki Access 125 के कीमत
अगर आप एक्टिव से भी एक धमाकेदार स्कूटर बजट रेंज में खरीदना चाहते हैं एक ऐसा स्कूटर जिसमें आपको आकर्षक लुक मिले जिस जो कि लड़का और लड़की सभी के पर्सनालिटी पर सूट करें साथ ही ज्यादा माइलेज स्मार्ट फीचर्स भी मिले, तो ऐसे में आपके लिए Suzuki Access 125 स्कूटर बेहतर विकल्प होगी। अभी के समय में 80,700 रुपए के शुरुआती की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।
Suzuki Access 125 पर EMI प्लान
अब यदि आपके पास बजट की कमी हो रही है तो आप आसानी पूर्वक से स्कूटर को खरीदने के लिए फाइनेंस प्लेन का सहारा ले सकते हैं जिसके लिए आपको सबसे पहले ₹10,000 की डाउन पेमेंट करनी होगी। इसके बाद अगले तीन वर्ष के लिए 9.7% ब्याज दर पर आपको लोन मिल जाएगा इस लोन को चुकाने के लिए आपको अगले 36 महीना तक बैंक को हर महीने ₹2,831 की मंथली EMI राशि किस्त के तौर पर हर महीने जमा करनी होगी।
Suzuki Access 125 के परफॉर्मेंस
अब दोस्तों बात अगर Suzuki Access 125 स्कूटर स्कूटर के फीचर्स और परफॉर्मेंस की बात करें तो कंपनी के द्वारा इसमें सभी एडवांस और स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। जबकि दमदार परफॉर्मेंस के लिए स्कूटर में हमें 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन भी देखने को मिलता है। फुल चार्ज होने पर यह 8.7 Ps की मैक्सिमम पावर और 10 Nm का मैक्सिमम टॉर्क भी पैदा करने में सक्षम है।
- 171KM की रेंज वाली PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक को सिर्फ ₹3022 की मंथली EMI पर घर लाएं
- युवाओं के दिलों की धड़कन, Yamaha MT-15 4V को खरीदना हुआ आसान सिर्फ ₹19,000 में होगा आपका
- भारत में इस महीने तक लांच होगी, New Rajdoot 350 क्रूजर बाइक जानिए कीमत और लॉन्च डेट
- 140KM रेंज वाली TVS X Electric Scooter को खरीदना हुआ पहले से आसान, सिर्फ ₹26,000 में लाएं घर