Skoda Kylaq: टाटा मारुति, हुंडई जैसी कारों को एक साथ मिलेगी टक्कर आ रही है नई धांसू कॉम्पैक्ट SUV

By Ansa Azhar

Published on:

Skoda Kylaq New Car Launch
WhatsApp Redirect Button

Skoda Kylaq वाहन निर्माता स्कोडा की ओर से हाल ही में अपनी इस नई एसयूवी का नाम बताया गया है। अभी इस गाड़ी के लॉन्च के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता हो सकता है ये 2025 तक बाज़ार में लाई जाए। इस गाड़ी को पुणे के आसपास टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिससे इसमें कुछ आने वाले फीचर्स का अंदाजा लगाया गया है।

कंपनी ने बताया है कि यह नाम स्कोडा के पारंपरिक ICE SUV नामकरण से मेल खाता है, जो K कैसे शुरू और Q पर खत्म होता है। यह नाम संस्कृत में क्रिस्टल के लिए इस्तेमाल होने वाले शब्द से लिया गया है जो वहां के प्राचीन गुणों और उसकी प्रेरणा को दर्शाता है। यह एक बेहतरीन SUV साबित होगी। इसका स्पोर्टी लुक, कम कीमत, और बेहतर माइलेज ने लोगों को अपनी और आकर्षित किया है। यह कार बाजार में इस सेगमेंट में टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा और हाल ही में लॉन्च की गई महिंद्र एक्सयूवी जैसी कारों को टक्कर देगी।

Skoda Kylaq के फीचर्स

Skoda Kylaq के टेस्टिंग के दौरान इसके कुछ फीचर्स की जानकारी हासिल हुई है इस एसयूवी को 1.0 लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। ये इंजन 115 bhp की पावर और 178 एनएम का टार्क जेनरेट करता है। हो सकता है कम्पनी इसे 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़े।

Skoda Kylaq New Car Launch

सामने आने वाली इसकी तस्वीरों को देखते हुए कहा जा सकता है की Skoda Kylaq में स्लिप्ट हेडलैंप सेटअप, LED डे टाइम रनिंग लाईट्स, नए ग्रिल और नए डिज़ाइन का बोट जैसे फीचर्स देखने के लिए मिलने वाले हैं।

इस कार में 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्ज और सनरूफ दिया जा सकता है। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसमें स्टैंडर्ड 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा को भी कंपनी शामिल कर सकती है। हो सकता है इस कार को कंपनी 8 लाख के आसपास की कीमत पर बाज़ार में लाए ये सिर्फ एक अंदाजा है अभी इसकी सही कीमत के बारे में कुछ नही कहा जा सकता है।

इन्हें भी पढ़ें:

WhatsApp Redirect Button

Ansa Azhar

I'm Ansa Azhar, a passionate Hindi Content Writer at MySocialKhabar. I enjoy crafting informative and engaging articles on auto news. My writing style is simple and easy to understand, ensuring that our readers can easily absorb the information.

Leave a Comment