Royal Enfield Scram 411 दमदार माइलेज और आकर्षक रेट्रो डिजाइन के साथ भारतीय बाजार में धमाका

Royal Enfield Scram 411 यह एक ऐसी मोटरसाइकिल है जो युवाओं के बीच काफ़ी लोकप्रिय हो रही हैं। इस बाइक को रॉयल एनफील्ड कंपनी ने 15 मार्च, 2022 में लॉन्च किया था। यह भारत की Royal Enfield एक मशहूर कंपनी हैं। आइए जानते है इस बाइक के बारे में विस्तार से।

Royal Enfield Scram 411 का डिजाइन कैसा है ? 

Royal Enfield Scram 411 वाकई इसका डिजाइन काफी आकर्षक हैं। बाइक का ओवरऑल लुक काफी रेट्रो है राउंड हेडलैंप, रियर व्यू मिरर और फ्यूल टैंक का डिजाइन काफी क्लासिक है। जो इस बाइक को एक स्पोर्टी लुक देते हैं। बाइक की बिल्ड क्वॉलिटी काफी मजबूत और टिकाऊ हैं। इसके अलावा बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस काफी अच्छा है।

बाइक में स्पोक व्हील्स दिए गए हैं जो इसे एक रेट्रो लुक देते हैं। बाइक में डुअल-पर्पोज टायर्स दिए गए हैं इस बाइक का वज़न काफी कम हैं जिससे इसे चलाना काफी आसान है। हालाकि बाइक का डिजाइन रेट्रो है लेकिन इसमें कई मॉडर्न फीचर्स भी दिए गए हैं जैसे कि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एलईडी टेल लैंप यह फीचर्स बाइक को मॉडर्न टच देते हैं।

Royal Enfield Scram 411
Royal Enfield Scram 411

Royal Enfield Scram 411 का शक्तिशाली इंजन 

बात करे इस बाइक के इंजन के बारे में तो इसमें 411 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इस इंजन की क्षमता 411 सीसी है। यह इंजन 24.3 बीएचपी की अधिकतम पैदा करती हैं और इंजन 32 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आसानी से चल सकती है। यह बाइक 38.23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसके अलावा इस बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है बाइक में स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच दिया गया है, जो ट्रैफिक में बाइक को आसानी से चलाने में मदद करता है। यह इंजन काफी कमरखरखाव वाला हैं। अब बात इस बाइक की कीमत की तो इस बाइक की शुरुआती कीमत लगभग 2.06 लाख हैं।

Royal Enfield Scram 411 के आधुनिक फीचर्स 

Royal Enfield Scram 411 इस बाइक में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं जैसे की हैलोजन हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, एलईडी इंडिकेटर्स, हाई-माउंटेड मफलर, एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, डुअल-पर्पोज टायर्स, लगेज कैरियर, 12V पावर सॉकेट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 411cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन, 5-स्पीड गियरबॉक्स, स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच, डुअल-चैनल ABS, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक्स, टेलेस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, ट्विन गैस-चार्ज्ड रियर शॉक एब्जॉर्बर, आरामदायक सीट, एर्गोनॉमिक राइडिंग पोजीशन, रेट्रो-मॉडर्न डिजाइन, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, शक्तिशाली इंजन, अच्छा माइलेज, ऑफ-रोडिंग क्षमता, आदि फीचर्स दिए गए हैं।

Royal Enfield Scram 411 अगर आप एक ऐसी बाइक ढूंढ रहे हैं जो आपको हर तरह की सड़क पर साथ दे, तो यह बाइक आपके लिए एकदम सही विकल्प हो सकती है।

इन्हे भी पढें :