मात्र ₹18,000 देखकर अपना बनाएं, River Indie Electric Scooter

By Abhiraj

Published on:

River Indie Electric Scooter

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बाजार में उपलब्ध River Indie Electric Scooter इन दिनों काफी ज्यादा अपने कम कीमत में बड़ी बैट्री पैक ज्यादा रेंज और स्मार्ट लुक के को लेकर का पापुलैरिटी हासिल कर रही है। बहुत से लोग इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं ऐसे में अगर आपके पास बजट की कमी है, तो चिंता ना करें क्योंकि आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को केवल 18,000 की डाउन पेमेंट पर इस वक्त अपना बना सकते हैं चलिए इसके बारे में जानते हैं।

River Indie Electric Scooter के परफॉर्मेंस

सबसे पहले दोस्तों आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स और परफॉर्मेंस के बारे में बताता हूं कंपनी के द्वारा इसमें डिस्क ब्रेक, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए हैं। जबकि परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने 4.5 kW की पिक पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर और 4kWh का लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया है फुल चार्ज होने पर इलेक्ट्रिक स्कूटर 161 किलोमीटर की रेंज देती है।

River Indie Electric Scooter के कीमत

River Indie Electric Scooter

वैसे तो हमारे देश में आज के समय में अलग-अलग कंपनी के बहुत सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं लेकिन इन सब में अगर आप अपने लिए एक बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए सस्ते में आने वाली River Indie Electric Scooter बेहतर विकल्प होगी बात अगर कीमत की करी जाए तो इंडियन मार्केट में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्रा 1.43 लाख रुपए की शुरुआत एक्सेस शोरूम कीमत पर बिकती है।

और पढ़ें:  Honda NX 125: फ्यूचरिस्टिक Look और 56KM की माइलेज के साथ आ रही है स्कूटर, देखे

River Indie Electric Scooter पर EMI प्लान

यदि किसी ग्राहक के पास बजट की कमी है तो वह इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए फाइनेंस प्लेन का सहारा आसानी से ले सकता है इसके लिए उन्हें 18,000 रुपए की छोटी सी डाउन पेमेंट करनी होगी। इसके बाद बैंक की ओर से बिलकुल आसानी पूर्वक 9.7% ब्याज दर पर आपको लोन मिल जाएगा। इसके बाद इस लोन को चुकाने के लिए आपको अगले 36 महीना तक बैंक को 4,203 रुपए की मंथली EMI राशि किस्त के तौर पर जमा करनी होगी।

Abhiraj