Raptee.HV T30: इलेक्ट्रिक बाइक को सिर्फ ₹25,000 में बनाएं अपना, 8 साल की बैट्री वारंटी के साथ

Raptee.HV T30

आज के समय में बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल के डिमांड के चलते इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर हो या टू व्हीलर हर मामले में बेहतर विकल्प बाजार में उपलब्ध है। आज मैं आपको 200 किलोमीटर की रेंज और भावकली एक्सपोर्ट लुक वाली Raptee.HV T30 नामक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट बाइक के बारे में बताने वाला हूं जिसे इस वक्त आप केवल ₹25000 की मामूली सी डाउन पेमेंट पर अपना बना सकते हैं तो चलिए फाइनेंस प्लान के बारे में जान लेते हैं।

Raptee.HV T30 के फीचर्स और परफॉर्मेंस

हालांकि बाइक को खरीदने से पहले फीचर्स और परफॉर्मेंस के बारे में भी पता होनी चाहिए बात अगर फीचर्स की करें तो कंपनी के द्वारा इसमें सभी प्रकार के स्मार्ट एडवांस और सेफ्टी फीचर्स का उपयोग किया गया है। जबकि परफॉर्मेंस के मामले में कंपनी ने इसमें 22 kW की पिक पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर और 5.4 kWh की क्षमता वाली लिथियम बैट्री पैक मिलती है जो की फुल चार्ज होने पर 200 किलोमीटर तक की रेंज देती है।

Raptee.HV T30 के कीमत

Raptee.HV T30

वैसे तो हमारे देश में आज के समय में बहुत सारी इलेक्ट्रिक बाइक मौजूद है लेकिन आज के समय में अगर आप सस्ते कीमत पर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट बाइक खरीदना चाहते हैं जिसमें भौकालिक सपोर्ट लुक ज्यादा रेंज और स्मार्ट फीचर्स भी मिले। वह भी सस्ते कीमत पर तो इस मामले में आपके लिए Raptee.HV T30 एक बेहतर विकल्प साबित होगी। आज के समय में बाजार में यह बाइक केवल 2.39 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।

Raptee.HV T30 पर EMI प्लान

अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट बाइक को खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट की कमी है तो आप इस पर फाइनेंस प्लेन का सहारा आप आसानी से ले सकते हैं जिसके लिए सिर्फ ₹25,000 की डाउन पेमेंट करनी होगी। इसके बाद अगले 3 वर्ष के लिए 9.7% ब्याज दर पर बैंक की ओर से आपको लोन मिल जाएगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको अगले 36 महीना तक बैंक को हर महीने ₹6,703 की मंथली EMI राशि किस्त के तौर पर जमा करनी होगी।

ये भी पढ़ें-

Abhiraj