दोस्तों नया साल आ चुका है और इस नए साल पर यदि आप युवाओं के दिलों के धड़कन पर राज करने वाली स्पोर्ट बाइक खरीदना चाहते हैं। तो ऐसे में आपके लिए बजाज मोटर्स की ओर से हाल ही में नया वेरिएंट के साथ लॉन्च की गई New Bajaj NS160 स्पोर्ट बाइक एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है, जिसे आप केवल ₹20,000 की लोन पेमेंट पर आसानी से अपना बना सकते हैं तो चलिए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में आपको बताता हूं।
New Bajaj NS160 के कीमत
आज के समय में हमारे देश में बहुत से कंपनी के स्पोर्ट बाइक मौजूद है परंतु यदि आप अपने लिए बजट रेंज में इस नए साल पर आने वाली एक दमदार स्पोर्ट बाइक खरीदना चाहते हैं, जिसमें आपको पावरफुल इंजन आकर्षक लोग एडवांस फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस भी मिले। तो ऐसे में आपके लिए New Bajaj NS160 स्पोर्ट बाइक एक बेहतर विकल्प साबित होगी। कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में यह बाइक 1.47 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।
New Bajaj NS160 पर EMI प्लान
यदि आपके पास बजट की कमी है तो भी आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है आप इस पर मिलने वाले फाइनेंस प्लेन का सहारा ले सकते हैं इसके लिए आपको सिर्फ ₹20,000 की डाउन पेमेंट करनी होगी। इसके बाद बैंक की ओर से आपको अगले तीन वर्ष के लिए 9.7% ब्याज दर पर लोन मिल जाएगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको अगले 36 महीना तक बैंक को हर महीने 5480 के मंथली EMI राशि किस्त के तौर पर जमा करनी होगी।
New Bajaj NS160 के परफॉर्मेंस
अब दोस्तों बातें कर इस दमदार बाइक में मिलने वाले पावरफुल परफॉर्मेंस की बात करें तो इस मामले में भी यह बाइक काफी पावरफुल होने वाली है आकर्षक सपोर्ट लुक और एडवांस फीचर्स के अलावा इसमें 160.3 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन का उपयोग किया गया है। या पावरफुल इंजन 17.2 Ps की मैक्सिमम पावर के साथ 14.6 Nm का मैक्सिमम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है जिसके साथ हमें दमदार परफॉर्मेंस भी मिलती है।
इन्हे भी पढें:
- OMG! ₹5500 के डिस्काउंट पर मिल रही, 120KM की रेंज और दमदार फीचर्स वाली URBN Electric Cycle
- कम बजट में शानदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन रेंज के साथ आई Okinawa PraisePro
- सिर्फ ₹3,493 की मंथली EMI पर घर लाएं, 350cc इंजन वाली Royal Enfield की सबसे पावरफुल क्रूजर बाइक
- Royal Enfield की हवा टाइट करने 398cc इंजन के साथ लॉन्च हो रही, Bajaj Avenger 400 क्रूजर बाइक