MG मोटर जल्द लॉन्च करने वाली है अपनी नई 4 गाड़ियां, जानिए कीमत और परफॉर्मेंस

By Abhiraj

Published on:

MG 4 Upcoming Cars
WhatsApp Redirect Button

अगर बात करें MG मोटर्स के कारों के बारे में तो आपको बता दे की एमजी मोटर हर साल अपने कस्टमर के लिए कुछ ना कुछ भारतीय बाजार में नया गाड़ी लाते रहते हैं। इसी को देखते हुए अगले साल एमजी मोटर अपनी न्यू कर को भारतीय बाजार में पेश करने वाली है। इस कर में आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ एक अच्छी बॉडी डिजाइन और काफी किफायती कीमत में भारतीय बाजार में देखने को मिलेगी तो अगर आप एक अच्छी का ढूंढ रहे हैं तो इन चारों कर में से आपके लिए एक न एक कार बेहतरीन साबित हो सकती है तो आईए जानते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से इन चारों कारों के कीमत परफॉर्मेंस बॉडी लुक और इंजन के बारे में।

1. MG Cyberster

MG मोटर्स की यह नई कर MG Cyberster एक ऐसी कर है। जिसका इंतजार एमजी ग्राहकों और ऑटोमोबाइल उत्साही के लिए बहुत दिनो से कर रहे हैं जिस वजह से इस कार की डिमांड भारतीय बाजार में काफी बढ़ रही है। यह कार एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार होने वाली है। जिसमें आपको 77 KWH की बैटरी के साथ कन्वर्टिबल रूफ देखने को मिलेगी। इस कार में आपको हिटेड सिट, तीन स्क्रीन वाला कॉकपिट, प्रीमियम बोस ऑडियो और आधुनिक ड्राइवर असिस्टेंट जैसे फीचर देखने को मिलने वाले हैं और इसी के साथ इस कार को 2025 तक भारतीय बाजार में देखने को मिलेगी।

2. MG Gloster फेसलिफ्ट

वही अगर इसकी सेकंड कार यानी MG Gloster फेसलिफ्ट की बात करें तो यह एक 7 सीटर SUV कंपैक्ट कार होने वाली है। इसी के साथ एमजी ग्लोस्टर फेसलिफ्ट में आपको स्प्लिट हेडलैंप लेआउट के साथ बड़ी सेंट्रल टच स्क्रीन के साथ भारतीय बाजार में एमजी ग्लोस्टर देखने को मिल सकती है सूत्रों और मीडिया रिपोर्ट की बात माने तो एमजी ग्लोस्टर फेसलिफ्ट में परफॉर्मेंस और चेसी के अंदर कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिलेगी। इसी के साथ यह कार 2025 में हमें देखने को मिलेगी। जिसमें आपको ADAS लेवल 2 सेफ्टी के साथ भारतीय बाजार में देखने को मिलेगी।

3. MG Mifa 9 EV

MG 4 Upcoming Cars

अगर बात करें MG Mifa 9 EV के बारे में तो आपको बता दे कि यह कार भी आपको 2025 में देखने को मिलेगी। इसी के साथ इसका कीमत 65 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत बताई जा रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट की बात माने तो यह MG की नई कार में आपको बेहतरीन फीचर्स और एक अच्छे बॉडी इंटीरियर डिजाइन के साथ-साथ काफी एग्रेसिव लोक देखने को मिलेगी हालांकि जब यह गाड़ी 2025 के मार्च महीने में भारतीय बाजार में आएगी तो पता चलेगा।

4. MG Astor फेसलिफ्ट

MG कि यह नई कार भी आपको 2025 तक देखने को मिलेगी इसी के साथ इस कार में आपको 12.3 इंच का टच स्क्रीन एनफोर्समेंट सिस्टम के साथ कनेक्टेड DRL और स्लिक LED हेडलाइट देखने को मिलेगी। इसी के साथ कंपनी दावा करती है की इस नए फेसलिफ्ट अवतार MG Astor फेसलिफ्ट में पहले से अधिक एग्रेसिव डिजाइन देखने को मिलेगी।

इन्हे भी पढें: 

WhatsApp Redirect Button

Abhiraj