देश में आज के समय में यदि आप रॉयल एनफील्ड से भी पावरफुल क्रूजर बाइक खरीदना चाहते हैं, वह भी बजट रेंज में तो ऐसे में जावा मोटर्स की ओर से हाल ही में इंडियन मार्केट में लॉन्च की गई Jawa 42 FJ क्रूजर बाइक आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। यदि आपके पास बजट की कमी है तो इस नए साल आप इस बाइक को केवल ₹4,110 की मंथली EMI पर अपना बना सकते हैं तो चलिए इसके फाइनेंस प्लान के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
Jawa 42 FJ के कीमत
आज के समय में जो भी व्यक्ति अपने लिए रॉयल एनफील्ड जैसी क्रूजर बाइक बजट रेंज में खरीदना चाहता है जिसमें रॉयल एनफील्ड से भी पावरफुल इंजन आकर्षक लुक और एडवांस फीचर्स मिले। तो ऐसे में उनके लिए जावा मोटर्स की ओर से आने वाली Jawa 42 FJ क्रूजर बाइक एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है जिसकी कीमत की बात करें तो बाजार में यह 1.99 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। जबकि टॉप मॉडल की कीमत 2.25 लाख एक्स शोरूम तक जाती है।
Jawa 42 FJ पर EMI प्लान
यदि दोस्तों आपके पास बजट की कमी है तो भी आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, आप इस पर फाइनल प्लेन का सहारा ले सकते हैं जिसके लिए आपको सिर्फ ₹28,000 की डाउन पेमेंट करनी होगी। इसके बाद बैंक की ओर से आपको अगले तीन वर्ष के लिए 9.7% ब्याज दर पर लोन मिल जाएगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको अगले 36 महीना तक बैंक को हर महीने मंत्र 4110 रुपए की मंथली EMI राशि किस्त के तौर पर हर महीने जमा करनी होगी।
Jawa 42 FJ के परफॉर्मेंस
दोस्तों आप बात अगर इस दमदार क्रूजर बाइक में मिलने वाले दमदार परफॉर्मेंस कि अगर हम बात करें तो इस मामले में भी बाइक काफी पावरफुल है। कंपनी के द्वारा इसमें 338 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन का उपयोग किया गया है। या पावरफुल इंजन 29.7 Ps की मैक्सिमम पावर के साथ 29.9 Nm का मैक्सिमम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है जिसके साथ में हमें दमदार परफॉर्मेंस मिलती है।
- नए साल पर कम हुई TVS NTORQ 125 स्कूटर की कीमत, सिर्फ ₹10,000 में घर लाने का सुनहरा मौका
- Ola और Bajaj को मुंह तोड़ जवाब देने 117KM रेंज के साथ आई, Lectrix Nduro इलेक्ट्रिक स्कूटर
- Ola, Bajaj और Hero को एक साथ करी टक्कर देने सस्ते कीमत पर लॉन्च हुई, Honda QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर
- 100KM की रेंज वाली Hero Vida V2 Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर को, सिर्फ ₹2,893 की EMI पर लाएं घर