भारतीय बाजार में आज के समय में लोग अपाचे और यामाहा जैसी स्पोर्ट बाइक को ज्यादा पसंद कर रहे हैं ।लेकिन इन सब में अगर आप सस्ते कीमत पर इन सभी बाइक से जितनी ही पावरफुल इंजन और भौकालिक सपोर्ट लुक वाली बाइक खरीदना चाहते हैं। तो आपके लिए Honda X-Blade एक बेहतर विकल्प साबित होगी खास बात तो यह है कि आप इस वक्त इस ₹5,000 की डाउन पेमेंट और आसान मंथली EMI पर अपना बना सकते हैं चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Honda X-Blade के फीचर्स और परफॉर्मेंस
सबसे पहले दोस्तों बात अगर होना मोटर की ओर से आने वाली Honda X-Blade स्पोर्ट बाइक के फीचर्स और परफॉर्मेंस की बात करें तो कंपनी के द्वारा इसमें डिस्क ब्रेक डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे कई प्रकार के स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। जबकि परफॉर्मेंस के लिए इसमें 162.5cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड गोल्ड इंजन मिलता है। यह दमदार इंजन 13.93 Bhp तक की मैक्सिमम पावर पैदा करती है जिसके साथ में दमदार परफॉर्मेंस और 50 किलोमीटर की माइलेज मिलती है।
Honda X-Blade के कीमत
अगर आपके पास पैसे की कमी है और ऐसे में आप काफी बजट रेंज में एक सपोर्ट बाइक की तलाश कर रहे हैं जिसमें आपको अपाचे और यामाहा जैसी भावकली लवकर दमदार इंजन मिले तो इस मामले में भी आपके लिए Honda X-Blade स्पोर्ट बाइक एकमात्र विकल्प होने वाली है। बात अगर कीमत की करें तो भारतीय बाजार में यह स्पोर्ट बाइक 80,975 रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।
Honda X-Blade पर EMI प्लान
अगर आपके पास इस स्पोर्ट बाइक को खरीदने योग्य पैसे नहीं है तो अब आपको चिंता करने की भी आवश्यकता नहीं है आप फाइनेंस प्लेन का सहारा ले सकते हैं। इसके लिए सिर्फ 5033 की डाउन पेमेंट करनी होगी इसके बाद बैंक की ओर से अगले 3 वर्ष के लिए 10% ब्याज दर पर लोन मिल जाएगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको अगले 36 महीना तक बैंक को हर महीने मात्र ₹3,453 रुपए की मंथली EMI राशि किस्त के तौर पर हर महीने जमा करनी होगी।
- एडवेंचर शौकीन लोगों के लिए Hero मोटर सस्ते कीमत पर लॉन्च करने जा रही, Hero Xpulse 210 एडवेंचर बाइक
- Royal Enfield पर हर मामले में भारी पड़ रही, Keeway V302C क्रूजर बाइक, जानिए कीमत और फीचर्स
- 2025 में Royal Enfield 400cc इंजन के साथ, लॉन्च करने जा रही Royal Enfield Scram 400 क्रूजर बाइक
- गरीबों की हुई बल्ले बल्ले अब ₹55,000 खर्च करने की जरूरत नहीं सिर्फ ₹6000 में लाएं Yulu Wynn इलेक्ट्रिक स्कूटर