Apache जैसी स्पोर्ट बाइक की लोकप्रियता आज के समय में काफी अधिक है लेकिन अगर आप अपाचे से भी पावरफुल स्पोर्ट बाइक सस्ते कीमत पर खरीदने की योजना बना रहे हैं और अपने लिए एक पावरफुल सपोर्ट बाइक तलाश रहे हैं, तो आपके लिए इस वक्त 162 सीसी पावरफुल इंजन और सस्ते कीमत पर आने वाली Honda X-Blade स्पोर्ट बाइक बेहतर विकल्प होगी चलिए इसके कीमत और फीचर्स के बारे में जान लेते हैं।
Honda X-Blade के एडवांस्ड फीचर्स
Honda X-Blade स्पोर्ट बाइक मैं काफी आकर्षक लुक दिया गया है जबकि फीचर्स के तौर पर इस सपोर्ट बाइक में हमें फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम के अलावा ट्यूबलेस टायर, एलॉय व्हील्स और डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी हेडलाइट, एलईडी इंडिकेटर जैसे स्मार्ट तथा एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Honda X-Blade के इंजन और माइलेज
स्मार्ट लुक और एडवांस फीचर्स के अलावा यह सपोर्ट बाइक पावरफुल परफॉर्मेंस के मामले में भी बेहतर है इसमें 162.71cc का bs6 सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन का उपयोग किया गया है। आपको बता दे कि यह पावरफुल इंजन 13.67Bhp की अधिकतर पावर के साथ 14.7NM का अधिकतर टॉर्क पैदा करती है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ आती है जिसके साथ में बेहतर परफॉर्मेंस और 50 किलोमीटर की माइलेज मिलती है।
Honda X-Blade के कीमत
अगर आप इन दोनों अपाचे से भी पावरफुल सपोर्ट बाइक सस्ते कीमत पर खरीदना चाहते हैं जिसमें आपको पावरफुल इंजन ज्यादा माइलेज स्मार्ट लुक तथा एडवांस फीचर्स मिले तो आपके लिए Honda X-Blade स्पोर्ट बाइक बेहतर विकल्प होगी। इंडियन मार्केट में इस स्पोर्ट बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 80,975 रुपए से शुरू हो जाती है, जबकि इसके ऑन रोड कीमत 1 लाख तक जनता हैं।
इन्हे भी पढ़ें-
- 2025 मॉडल Yamaha MT-15 बाइक कि बुकिंग हुई शुरू, जानिए कीमत और नए-नए फीचर्स
- TVS Apache RTR 310 स्पोर्ट बाइक को EMI पर खरीदना हुआ आसान सिर्फ ₹34,000 में लाएं घर
- सिर्फ ₹16,000 की डाउन पेमेंट और ₹4,592 की EMI पर, TVS Apache RTR 180 स्पोर्ट बाइक होगा आपका
- Bullet से भौकाली Look और दमदार इंजन के साथ, Keeway K-Light 250V क्रूजर बाइक मचा रही धमाल